Delhi Vidhansabha : दिल्ली विधानसभा में बदल गया 'कुर्सी' का खेला..समझिए पूरा गणित | वनइंडिया हिंदी

2024-09-26 46

Delhi Vidhansabha दिल्ली विधानसभा में गुरुवार को दो दिवसीय विशेष सत्र की शुरुआत हो चुकी है. विधानसभा सत्र की शुरुआत के साथ ही एक बड़ी मिस्ट्री सॉल्व हो गई कि आतिशी के सीएम बनने के बाद अब विधानसभा में कौन कहां बैठ रहा है... ये भी सामने आया है कि विधानसभा में पूर्व सीएम केजरीवाल ( Arvind kejriwal ) के लिए कोई कुर्सी खाली नहीं छोड़ी गई है... वहीं, आतिशी ( Atishi ) अब पहली सीट पर बैठीं ...तो केजरीवाल को सीट नंबर-41 आवंटित हुई है

#atishimarlena #delhinewcm #arvindkejriwal